आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी कोरोना पॉजिटिव, सीएम केजरीवाल ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली के कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक को आतिशी को कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ है। आतिशी ने शुरुआती लक्षणों के बाद 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट 17 जून को पॉजिटिव आई है। फिलहाल आतिशी को हल्के लक्षण हैं और उन्होंने खुद को अपने घर में क्वारंटीन कर लिया है। आतिशी के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, कोरोना के खिलाफ लड़ाई में आतिशी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुझे उम्मीद है वो जल्द से जल्द स्वस्थ हो कर एक बार फिर लोगों की सेवा में लग जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, आतिशी कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ काम कर रहीं थीं। इसी बीच उन्हें कोरोना संक्रमण से जुड़े कुछ लक्षण महसूस हुए, जिसके बाद उन्होंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया था। इस बीच 16 जून को कोरोना टेस्ट कराया, जिसके रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमित होने वाली आतिशी आम आदमी पार्टी की तीसरी विधायक हैं। इससे पहले करोल बाग के विधायक विशेष रवि और पटेल नगर के विधायक राजकुमार आनंद भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Share This Article