कृषि कानून के विरोध में आये आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताएं, किसान बिल को बताया काला कानून

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार की राजधानी में कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों के समर्थक में आये लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया हैं। घटना पटना के कारगिल चौक कि है जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला फूंका हैं। कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी बिल के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर उन्होंने किसान बिल को काला कानून बताया.

उन्होंने बिल वापस लेने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कृषि सबसे अधिक रोजगार देने वाला क्षेत्र हैं. लेकिन मोदी की सरकार में कृषि और किसान दोनों बदहाल हैं. पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लाखों किसान दिल्ली जाकर अपनी मांगों से सरकार को अवगत करना चाहते हैं.

लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें कड़कड़ाती ठण्ड में मरने के लिए छोड़ दिया है. उन्होंने कहा की किसानों का तिरस्कार मत कीजिये. किसान अन्नदाता है. वे भारत के लोगों का पेट भरते हैं.

Share This Article