NEWSPR DESK-आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित राज्यसभा सदस्य संजय सिंह को अदालत ने जमानत दे दी है।दो लाख रूपए पर जमानत दे दी गई है। बता दे की ये जमानत राशि उनकी पत्नी ने भड़ा है। जमानत के साथ ही उन्हें ये 5 शर्ते भी दी गई गई है।
आपको बताते है क्या है ये पांच शर्त।
1)पहली शर्त ये है की संजय सिंह को अपना पासपोर्ट सरेंडर करने होगा।
2)उन्हें अपना मोबाइल नंबर जांच अधिकारी को सौंपना होगा साथ ही जांच में सहयोग करना होगा।
3शराब घोटाला मामले पर उनकी कोई भी भुमिका के बारे में बाते नही करेंगे।
4)मोबाइल लोकेशन ऑन रखनी होगी और जांच अधिकारी को साझा करेंगे। सबूतों को इधर उधर नही करेंगे
5)अगर दिल्ली एनसीआर से बाहर जा रहे है तो आईओ को अपने कार्यकर्म के बारे में बताना होगा।