आरा में अवैध खनन को लेकर दो गुटों में चली ताबड़तोड़ गोलियां, दो की मौत, अफरा तफरी में कई लोगों ने भाग कर बचाई जान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा में रेत के अवैध खनन को लेकर दो गुटों में गोलियां बरसाई गई। रेत के लिए दोनों गिरोहों ने जमकर गोलीबारी की। जिसमें दो लोगों की जान भी चली गई है। ऐसी फायरिंग की गई कि किसी की जान पर बन आए। वहां मौजूद किसी शक्स ने इस घटना को अपने कैमरे में कैद कर लिया और अब ये वीडियो वायरल हो रहा है।

गैंग्स ऑफ वासेपुर में अगर आपने गैंगवार नहीं देखी है तो यहां इस वीडियो में आप बिहार की रियल गैंगवार देख सकते हैं। बिहार के आरा में वासेपुर जैसा माहौल देखा गया जहां गैंगवार फिल्मी नहीं असली थे। बता दें कि बालू घाट के वर्चस्व की लड़ाई में दो लोगों की जान चली गई है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के पचरुखिया के कमालुद्दीन चक दियारा की है। बताया जा रहा कि बालू घाट की बंदोबस्ती के बाद घाट की पूजा करने के लिए घाट के मालिक और पार्टनर कमालुद्दीन चक दियारा पहुंचे थे। तभी घाट मालिक पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी जिसमें दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं बाकी लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।

अवैध बालू खनन और घाट पर वर्चस्व को लेकर घटी इस घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए बदमाश आराम से फरार हो गए। इस दौरान काफी देर तक दोनों तरफ से गोलीबारी होती रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा एएसपी हिमांशु के नेतृत्व में कोईलवर थाना सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंची और दोनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर आसपास सर्च अभियान चलाया लेकिन पुलिस को कुछ भी नही मिल सका। दोनों मृतको में एक आरा के नवादा थाना स्थित चंदवा इलाके के रामनगर हाउसिंग कॉलोनी निवासी संजीत कुमार जबकि एक उत्तर प्रदेश का निवासी दुर्गेश शर्मा बताया जा रहा है जो यूपी में किसी न्न बैंकिंग का मैनेजर बताया जा रहा है। फिलहाल घटना में शामिल अपराधियों की पहचान नही हो पाई है। हालांकि घटना बालू के वर्चस्व की लड़ाई को लेकर माना जा रहा है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article