आरा में बुजुर्ग हत्या मामले का पर्दाफाश, भतीजा निकला खूनी, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा मुफस्सिल थाना इलाके के भकुरा गांव में पिछले 28 जनवरी को हुई बुजुर्ग महिला की हत्या मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हत्यारे का नाम मुफस्सिल थाना के भकुरा गांव निवासी राहुल कुमार बताया जा रहा है। जो रिश्ते में मृतका का भतीजा है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी राहुल को चोरी की आदत है। जिसको लेकर वो पहले जेल भी जा चुका है। घटना के वक्त वो मृतका निर्मला देवी के घर भी चोरी करने पहुंचा था। जिसे मृतका ने देख लिया। पुलिस के मुताबिक इसी बात को लेकर आरोपी और मृतका के बीच विवाद शुरू हो गया। जिसके बाद राहुल ने मौके पर मौजूद एक ईंट से मृतका के सर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी राहुल मौके से फरार हो गया जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि आरोपी पहले भी चोरी के मामले में जेल जा चुका है। गांव के अन्य ग्रामीण भी आरोपी के चोरी से परेशान थे। इस हत्या में एसपी हिमांशु कुमार और मुफ्फसिल थाना इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह के द्वारा गहन छानबीन करने के बाद हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।

आरा से आकाश कुमार कि रिपोर्ट

Share This Article