आरा में नव निर्वाचित मुखिया संजय सिंह हत्या मामले में 9 आरोपित के घर लगा वारंट, सरेंडर नहीं करने पर कोर्ट में इश्तेहार व कुर्की वारंट के लिए पुलिस देगी अर्जी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा चरपोखरी थाना क्षेत्र भलुआना गांव के पास कुछ दिन पहले नव निर्वाचित मुखिया संजय सिंह की हत्या कर दी गई थी। जिस मामले में पुलिस ने वांछित नौ आरोपितों के घरों पर शनिवार को वारंट चस्पा दिया। इसके साथ ही सरेंडर नहीं करने पर पुलिस सोमवार को वांछित आरोपियों के विरुद्ध कोर्ट में इश्तेहार व कुर्की वारंट के लिए अर्जी देगी।

बता दें कि जिन आरोपितों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट निर्गत हैं, उसमें छह नामजद है। जबकि, तीन अनुसंधान के दौरान अप्राथमिकी अभियुक्त बनाए गए हैं। बताते चलें कि इससे पूर्व पुलिस ने आरा के स्टेशन रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के समीप एवं डीएम कोठी रोड में छापेमारी कर दो नामजद आरोपियों को धर दबोचा था।

पकड़े गए सुरेश यादव तथा बीर बहादुर सिंह दोनों आरोपित चरपोखरी के प्रीतमपुर, अगनुचक एवं बजेन गांव के निवासी हैं। कांड में वांछित अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी चल रही है। पीरो डीएसपी राहुल सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। टीम गुप्तचरों एवं मोबाइल सर्विलसांस के जरिए कांड में संलिप्त आरोपितों को गिरफ्तार करने के प्रयास में लगी है।

शनिवार को थानाध्यक्ष ओम प्रकाश खुद दल-बल के साथ गिरफ्तारी वारंट चस्पाने निकले थे। इस दौरान प्रीतमपुर, अगनुचक गांव निवासी प्रतिद्वंदी मुखिया एवं पूर्व प्रमुख उम्मीदवार अनिल सिंह यादव, दीपक कुमार, दीपू कुमार, बलवंत उर्फ तेजस्वी यादव, बिजेन्द्र यादव उर्फ लंगड़, भलुआना निवासी धनंजय राय के अलावा प्रीतमपुर निवासी विनोद यादव, राजू यादव बिट्टू कुमार के घरों पर वारंट चस्पाया गया। अनुसंधान के दौरान विनोद यादव, राजू यादव बिट्टू कुमार का नाम आया है। राजू पर षड्यंत्र में शामिल होने एवं विनोद यादव व बिट्टू कुमार पर घटना में संलिप्तता का आरोप है।

15 नवंबर को बाबू बांध पंचायत के मुखिया संजय सिंह जब ठेंगवा गांव से अपने घर बजेन लौट रहे थे कि उसी दौरान भलुआना के समीप एंबुलेंस में सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें दीपक कुमार, दीपू कुमार प्रतिद्वंद्वी मुखिया उम्मीदवार अनिल सिंह के पुत्र हैं। मृतक के भाई ने चुनावी रंजिश के कारण साजिश के तहत हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article