NEWSPR डेस्क। अरवल में स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के रामापुर महादलित टोला में शराब पीने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देने जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी और पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन पहुंचे। उन्होंने कहा कि मेहनत के अलावा कोई रास्ता नहीं है। जो लोग भी देसी शराब की चुलाई एवं बिक्री कर के कारोबार करते हैं। वो न सिर्फ अपनी जिंदगी बल्कि दूसरों की जिंदगी से ही खेल रहे हैं।
अन्य जिले में पिछले दिनों शराब से कई लोगों की मौत हुई है। मैं नहीं चाहती कि अरवल जिला में भी इस तरह के कोई अप्रिय घटना घटे।उन्होंने कहा कि आप सभी शराब कारोबार को पूरी तरह से बंद कर दें। सरकार आपके साथ खड़ी है। स्वरोजगार के लिए सरकार के द्वारा बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है आप ऋण प्राप्त कर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने दर्जनों अनुसूचित जाति के महिलाओं और पुरुषों से उनके स्वरोजगार के प्रति रुचि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कई लोगों ने बताया कि सूअर पालन, बकरी पालन, फैक्ट्री खुलवाने, मनरेगा में काम देने समेत कई प्रकार के विकल्प बताएं। अधिकांश लोगों का विचार था कि सालों भर हम लोगों का सरकार रोजगार की व्यवस्था करें. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने जोर देते हुए कहा कि प्रशासन आपके लिए उपस्थित है।
वही किंजर थाना के बारह माईल मुसहरी एवं शांतिपुरम मुसहरी, हेलारपुर, नगला मुसहरी, झिकटिया मुसहरी में विशेष कार्य पदाधिकारी अर्जुन प्रसाद,एमडीएम ज्योति कुमार, थानाध्यक्ष मनोज कुमार करपी अंचलाधिकारी संजय कुमार ने शराब से हानि के संबंध में लोगों को बताया। शहर तेलपा ओपी क्षेत्र के पक्कामठ, आजाद नगर मुसहरी में ओपी अध्यक्ष कृष्ण कुमार जिला योजना पदाधिकारी विदुर भारती पहुंचे। सभी पदाधिकारियों ने शराब से हानि के संबंध में बताया। सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी दी और योजना के लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित किया।
अरवल से आजाद खान की रिपोर्ट