बिहार: तपती गर्मी में लोगों की प्यास बुझाएगा प्याऊ, ABVP के छात्रों ने किया निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ

Patna Desk

NEWSPR  डेस्क। गया में भीषण गर्मी और बढ़ती तपिश को देखते हुए वार्ड संख्या 47 अंतर्गत मानपुर अलीपुर कुकरा बाईपास पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मानपुर इकाई के छात्रों ने निशुल्क प्याऊ की शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्धघाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रमोद चौधरी, भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा एवं छात्र इकाई के मानपुर नगर मंत्री सुजीत कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य प्रमोद चौधरी ने कहा कि गया में लगातार गर्मी बढ़ने के कारण राहगीरों, यात्रियों एवं आमजनों को पानी पीने को लेकर काफी दिक्कत हो रही थी। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने निशुल्क प्याऊ की शुरुआत की। इस गर्मी के मौसम में मानपुर नगर के क्षेत्रों में सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की शुद्ध शीतल पेयजल की व्यवस्था नहीं है।

प्रशासन और गया नगर निगम द्वारा सुचारू रूप से पेयजल की व्यवस्था होने का समय समय पर दावा किया जाता रहा है, लेकिन जमीनी स्तर पर यह दावा खोखला नजर आता है। मौके पर भाजपा बुनकर नेता दुखन पटवा ने कहा कि भीषण गर्मी को देखते हुए आगे भी जगह को चिह्नित कर और भी प्याऊ की व्यवस्था बनाई जाएगी।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article