ABVP का अररिया महाविद्यालय में तालाबंदी : छात्र-छात्राओं की समस्या को लेकर प्रदर्शन, मांगें नहीं मानने पर अनिश्चितकालीन तालाबंदी की चेतावनी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया मेें छात्र-छात्राओं की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा अररिया महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना दिया गया। जिसका नेतृत्व नगर मंत्री अजीत रंजन कर रहे थे। अगर मांगे नहीं मानी गई तो तो महाविद्यालय में अनिश्चितकालीन तालाबंदी के लिए बाध्य होना पड़ेगा। मांगों में अर्ध निर्मित छात्रावास, अर्ध निर्मित परीक्षा भवन, इंडोर स्टेडियम तथा अर्ध निर्मित बाउंड्री वाल पूरा करने, महाविद्यालय कैंपस में सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने सहित 14 सूत्री मांग शामिल है।

इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह तथा अररिया महाविद्यालय के प्राचार्य डा अशोक पाठक द्वारा धरना स्थल पर आकर परिषद कार्यकर्ताओं को समझा बुझाकर उनकी मांगों को जायज ठहराते हुए धरना को समाप्त करवाया।  प्रोफेसर एमपी सिंह ने परिषद कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही सिडिकेट की बैठक होने वाली है। इन समस्याओं को लेकर मैं सिडिकेट में रखूंगा और इसका समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास करूंगा मैं छात्र छात्राओं के हित के लिए ही सिडिकेट में आवाज उठाते आया हूं और आगे उठाता रहूंगा। जो भी समस्याएं है उसका समाधान होगा। जबतक समस्या का समाधान नहीं होगा संघर्ष चलता रहेगा।

Share This Article