सड़क किनारे खड़ी पिकअप वैन में मोपेड सवार बुजुर्ग ने टक्कर मारी दी,मौके पर मौत

Patna Desk

NEWSPR /DESK : लोहरदगा।जिले के कैरो नगजुवा मेन रोड पर सोमवार को खंडा गांव के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई।पहचान भुवनेश्वर साह (82) के रूप में हुई है।बताया जा रहा है कि हादसा सामने से आ रहे टेंपो से बचने के चक्कर में खड़े पिकअप वैन में मोपेड से टक्कर मारने की वजह से हुआ। भुवनेश्वर साह ने हेलमेट नहीं पहना था और वृद्ध पेंशन लेकर घर जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हुआ।

दरअसल, भुवनेश्वर साह अपने घर खवास अम्बवा लौट रहे थे। वहीं रास्ते में सड़क किनारे एक पिकअप वैन खड़ी थी और सामने से टेंपाे आ रहा था। उससे बचने में अनियंत्रित होकर खड़े पिकअप वैन से बाइक जा टकराई। इससे भुवनेश्वर साह की सिर पर गंभीर चोट आई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर कैरो थाना पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भिजवाया।

Share This Article