तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से फल व्यवसायी की मौत, लोगों ने किया हंगामा, वाहन चालक फरार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से है। जहां मीनापुर थाना क्षेत्र स्थित धर्मपुर NH 77 पर एक तेज रफ्तार वाहन ने फल व्यवसायी को रौंद दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद चालक वाहन लेकर भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे और कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया।

मृतक की पहचान स्थानीय इंद्रजीत सहनी (27) के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया। उचित कार्रवाई और मुआवजे का आश्वासन दिया गया। इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मेडिकल में पहुंचे मृतक के भाई मुन्ना ने बताया कि इंद्रजीत फल और बांस का कारोबार करते थे। आज वे शौच करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार फोर व्हीलर गाड़ी ने उन्हें कुछ दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि इंद्रजीत की शादी हो चुकी थी। उसे दो बच्चे भी हैं। इधर, पुलिस मृतक के परिजन का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article