भागलपुर में हवाई अड्डा के पास हादसा, ई रिक्शा और साइकिल की टक्कर में युवती की मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के तिलकामांझी थाना क्षेत्र के हवाई अड्डा के पास सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई। ये हादसा ई रिक्शा और साइकिल के बीच टक्कर से हुआ। युवती साइकिल पर सवार थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब अंजलि का टोटो से एक्सीडेंट हुआ और उस टोटो में फस कर वह करीब एक सौ मीटर घसीटते हुए आगे गई, अंजली की स्थिति तब तक में काफी गंभीर हो चुकी थी, फिर टोटो वाला रुका और उस लड़की को देखा कि वह हिल डोल नहीं रही है, तो फिर उसे कपड़े से बांधकर टोटो में रखकर कहीं फेंकने जाने लगा तभी वहां के कुछ लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय थाना को दे दी।

मामले की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और टोटो वाले को गिरफ्तार कर लिया। वहीं युवती को मायागंज अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि युवती की बहन साजिश बता रही है। उसने कहा कि किसी ने साजिश के तहत उसकी बहन की हत्या की है। ई-रिक्शा की टक्कर से किसी की इतनी जल्दी मौत नहीं होती।

बताते चलें कि उसकी बहन आर्मी का फॉर्म भरी थी महज ही 5 दिन बाद उसकी परिक्षा भी थी, अंजलि के पिता मनोज शर्मा जो कारपेंटर का काम करते हैं, साथ ही साथ अंजलि तीन बहन में सबसे छोटी थी उसके साथ दो भाई भी हैं परिवार में शोक का माहौल है। सबों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताते चलें अंजलि कछुआ चौक, रानीतलाव , जीरोमाइल माउंट असीसी स्कूल के पास की रहने वाली थी। वह सबौर कॉलेज सबौर में जूलॉजी पार्ट वन की छात्रा थी। उसकी बहन रचना बार-बार कहते थक नहीं रही है कि उसकी मौत सिर्फ और सिर्फ एक साजिश के तहत हुई है। किसी ने मेरी बहन का एक्सीडेंट कराया है। बताया जा रहा है कि अंजलि प्रत्येक दिन सुबह हवाई अड्डा साइकिल से जाया करती थी और वहां जाकर दौड़ का अभ्यास किया करती थी।

भागलपुर से श्यामनंद सिंह की रिपोर्ट…

Share This Article