बिहार: जमीनी विवाद में एक ही परिवार के चार लोग सहित 6 पर एसिड अटैक, अस्पताल में इलाज जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा में जमीनी विवाद को लेकर एक परिवार पर एसिड अटैक करने का मामला सामने आया है। घटना एपीएम थाने के शिवैसिंहपुर गांव की है। बताया जा रहा कि शुक्रवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट की गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसके पक्ष के लोगों पर तेजाब फेंकने की कोशिश की। जिसे रोकने के दौरान 6 लोग घायल हो गए।

बता दें कि घायलों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। चार घायलों का इलाज डीएमसीएच व दो का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा। डीएमसीएच में एक पक्ष के बजरंगी साह और दूसरे पक्ष के मोहन भगत के पुत्र विकास कुमार, अशोक भगत और विजय कुमार का इलाज चल रहा है। बजरंगी का कहना है कि वह शुक्रवार शाम अपनी दुकान में बैठे थे। जिस दौरान मोहन के परिजन अपने समर्थक के साथ दुकान पर पहुंच कर लाठी-डंडे भांजने लगे।

जिसके बाद हर तरफ हमला होते देख बजरंगी जेवर साफ करने के काम आने वाला एसिड छिड़कने लगा। एसिड की बोतल की छीनाझपटी में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हो गए। उसी वक्त दुकान में बैठी एक महिला ग्राहक बीच-बचाव करने लगी, लेकिन उसे भी हमलावरों ने पीट दिया।

Share This Article