एसीएस एस सिद्धार्थ का वीडियो वायरल , हलवाई के रूप में दिखे!

Patna Desk

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस सिद्धार्थ न केवल अपने कार्य के प्रति गंभीरता दिखाते हैं, बल्कि उनकी जीवनशैली भी सहज और जमीन से जुड़ी नजर आती है। कभी वे आम यात्रियों के साथ जनरल डिब्बे में सफर करते दिखते हैं, तो कभी बच्चों के साथ मिड-डे मील (एमडीएम) खाते या सड़क किनारे सादा नाश्ता करते हुए नजर आ जाते हैं।इस बार एस सिद्धार्थ का एक नया रूप सामने आया है—वे खुद लोंगलत्ता बनाते और साथ में चाय तैयार करते दिखाई दे रहे हैं।

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह दृश्य राजगीर के एक स्थानीय होटल का है, जहां एसीएस सिद्धार्थ ने अपने हाथों से लोंगलत्ता बनाना सीखा। पास खड़ा कारीगर उन्हें यह कला सिखा रहा था। गौरतलब है कि लोंगलत्ता को खास तरीके से फोल्ड करना आसान नहीं होता और यह एक खास हुनर की मांग करता है।शिक्षा व्यवस्था में लगातार सक्रिय भूमिकाएसीएस सिद्धार्थ शिक्षा विभाग में लगातार सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। चाहे बात शिक्षकों के लंबित वेतन के निष्पादन की हो या विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने की, वे हर मुद्दे पर सख्त और सजग दिखाई देते हैं।हाल ही में उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि यदि पटना के शिक्षक पढ़ाई में लापरवाही बरतेंगे, तो उन्हें सीमावर्ती जिलों में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। उनके इस रुख से साफ है कि वे शिक्षा की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करना चाहते।

Share This Article