जहरीली शराबकांड मामले में अतिक्रमित मकानों पर कार्रवाई, विरोध में ग्रामीणों का प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी इलाके में जहरीली शराबकांड के बाद प्रशासन अतिक्रमित मकानों को लेकर कार्रवाई कर रहे हैं। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है। गुरुवार को स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर प्रदर्शन करने लगे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले तो लोग जहरीली शराब पीने की वजह से मर गए और अब नगर निगम हम लोगों को भी मारने की कोशिश कर रही है। नगर निगम अगर घर खाली करवा देगी तो गरीब इस ठंड में कैसे रहेंगे। वहीं महिलाओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए।

दरअसल, शराब माफियाओं के विरुद्ध 17 राजस्व पदाधिकारी जमीन के कागजातों की जांच में जुटे हैं। इसके अलावा सरकारी भूमि पर बने 50 से भी अधिक मकान के मालिकों को नोटिस दिया गया। अलग-अलग तिथियों में ऐसे लोगों को सीओ के समक्ष उपस्थित होकर यह साक्ष्य प्रस्तुत करना होगा कि उनका मकान सरकारी भूमि में नहीं है। साक्ष्य के अभाव में प्रशासन ऐसे मकानों को ध्वस्त कर देगी।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article