पटना में लगातार बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण नहीं कर पाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। जिले के चार प्रमुख थाना क्षेत्रों—कंकड़बाग, पीरबहोर, सुल्तानगंज और बेऊर—के थानाध्यक्षों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। इन इलाकों में हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी गई थी, जिसको लेकर यह कार्रवाई की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इन थाना क्षेत्रों में हत्या, लूट, छिनतई और नशे के कारोबार जैसी घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी, जिससे आम जनता में असुरक्षा का माहौल था। वरिष्ठ अधिकारियों ने चेतावनी के बावजूद सुधार न होने पर यह कड़ा फैसला लिया।अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पटना पुलिस प्रशासन ने 10 थानाध्यक्षों को पटना बुलाया है। 10 अधिकारियों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि अपराधियों के खिलाफ कठोर और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें।