अविनाश श्रीवास्तव, सासाराम
सासाराम: अपनी विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान मजदूर सभा के कार्यकर्ता अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को समाहरणालय पर भूख हड़ताल पर बैठ गए।
ये कार्यकर्ता दिनारा प्रखंड के अरंग में छह एकड़ जमीन से गरीबों को बेदखल किए जाने, भूमिहीन पर्चाधारियों के जमीन पर से दबंगों का कब्जा हटाने के अलावे नौहटा में वन क्षेत्र में बसे जनजाति लोगों को बेदखल किए जाने के खिलाफ भूख हड़ताल पर हैं। इनका कहना है कि जो गरीब तथा जनजाति के लोग वर्षों से जंगलों में निवास करते हैं। वन विभाग तथा स्थानीय प्रशासन के लोग उन्हें बेदखल कर रहे हैं। इस भूख हड़ताल में कई अलग-अलग संगठनों के लोगों ने भी भाग लिया।