मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार का निधन, मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में ली आखिरी सांस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार का निधन हो गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ थी और इसकी वजह से वह अस्पताल में इलाज करवा रहे थे। 30 जून को दिलीप कुमार को हिंदुजा अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया था। उनकी पत्नी सायरा बानो लगातार फैंस के साथ दिलीप कुमार का हेल्थ अपडेट शेयर कर रही थीं। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि अब दिलीप कुमार की हालत में सुधार है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

सायरा ने कहा था, ‘दिलीप कुमार साहब की हालत अब ठीक है. वह फिलहल आईसीयू में हैं, हम उन्हें घर लेकर जाना चाहते हैं, लेकिन डॉक्टर्स के अप्रूवल का इंतजार कर रहे हैं. उनके फैंस की प्रार्थनाओं की जरूरत है. वह जल्द वापस आएंगे।’

इससे पहले दिलीप कुमार 6 जून अस्पताल में भर्ती हुए थे। उस वक्त उन्हें बाइलिटरल प्ल्यूरल इफ्यूजन की दिक्कत हो गई थी और उनके फेफड़ों में पानी भर गया था। 5 दिन तक अस्पताल में रहने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

बता दें कि दिलीप कुमार ने अपने करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी हैं। ट्रैजेडी किंग से दिलीप कुमार को जाना जाता था। उन्होंने 6 दशकों तक शानदार काम किया। अपने करियर में दिलीप ने 65 फिल्मों में काम किया जिसमें देवदास, नया दौर, मुग़ल-ए-आज़म, गांगा-जमुना, क्रांति और कर्मा शामिल हैं। दिलीप कुमार आखिरी बार 1998 में फिल्म किला में नजर आए थे। इतना ही नहीं दिलीप कुमार का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा सम्मान पाने वाले भारतीय अभिनेता के तौर पर दर्ज है।

Share This Article