अभिनेता दिलीप कुमार की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, अस्पताल में कराया गया भर्ती

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सायरा बानो ने दिलीप कुमार को अस्पताल में दाखिल करने को लेकर जानकारी देते हुए कहा, “दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी और इसी के चलते उन्हें आज सुबह 8.30 बजे खार के हिंदूजा अस्पताल में दाखिल कराया गया है.

यह एक नॉन कोविड अस्पताल है. नितिन गोखले की देखरेख में दिलीप कुमार के सारे टेस्ट लिये जा रहे है और उनका इलाज चल रहा है. आप सभी उनके लिए दुआ करें कि वो जल्द ठीक हो जाएं.”

आपको बता दें कि दिलीप कुमार का असली नाम यूसुफ खान है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्रीज सहित उनके चाहने वाले उन्हें दिलीप कुमार से ही जानते है.

Share This Article