बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर अटैक होने की खबर सामने आई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सैफ अली खान के मुंबई स्थित आवास पर लुटेरे ने सैफ अली खान पर हमला किया है.सैफ अली खान के शरीर पर 6 बार वार किया गया है. बता डे एक्टर सैफ को फिलहाल मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि हमला किसने और क्यों किया. मुंबई पुलिस की एक टीम जांच के लिए उनके घर पर पहुंच गई है.
वही इस पर सैफ अली खान की टीम की तरफ से एक ऑफिशल स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें यह जानकारी दी गई है कि सैफ के घर में चोरी की घटना हुई है जिसे लेकर यह जानकारी सामने आई कि लुटेरे और सैफ के बीच हाथापाई हुई जिसमें सैफ घायल हुए हैं.
डॉक्टर का कहना है कि सैफ अली खान के गले और रीड की हड्डी के पास चोट आई है. रीड की हड्डी के पास का जख्म थोड़ा गहरा है फिलहाल सैफ डॉक्टरों की निगरानी में है.