मुंबईः हिंदी सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार उनका निधन किडनी फेल्योर के कारण हुआ। उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड और टेलीविज़न इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।सतीश शाह ने अपने लंबे करियर में कई यादगार किरदार निभाए और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। उन्हें टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ में निभाए गए इंद्रवर्धन साराभाई के किरदार के लिए आज भी याद किया जाता है। वहीं, फिल्मों में उन्होंने ‘जाने भी दो यारो’, ‘मैं हूं ना’, ‘ओ दरजी’, ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपनी हास्य प्रतिभा से दर्शकों को खूब हंसाया।सतीश शाह ने अपने करियर की शुरुआत 1970 के दशक में की थी और जल्द ही वे हास्य भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हो गए।
टीवी और फिल्मों दोनों में समान रूप से सक्रिय रहे सतीश शाह ने अपनी हर भूमिका में खास छाप छोड़ी। उनकी टाइमिंग, डायलॉग डिलीवरी और नैचुरल एक्टिंग ने उन्हें भारतीय कॉमेडी का एक मजबूत चेहरा बना दिया।अनेक बॉलीवुड सितारों ने सोशल मीडिया पर सतीश शाह को श्रद्धांजलि दी है। अभिनेता अंशुमान खुराना, रत्ना पाठक शाह, शाह रुख खान, और रेणुका शहाणे सहित कई कलाकारों ने उनके साथ काम करने के अनुभव साझा किए और कहा कि “सतीश शाह जैसे कलाकार बार-बार नहीं जन्म लेते।”सतीश शाह अपने पीछे पत्नी और परिवार को छोड़ गए हैं। उनके प्रशंसकों के लिए यह क्षति अपूरणीय है। उनकी कला, हंसी और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण हमेशा प्रेरणा देता रहेगा।