Entertainment Desk: एक स्त्री द्वेषी दुनिया में बस एक और दिन जीवित रहना जहां दोहरे मानकों की मासूमियत पर शक्ति है और जहां मतभेद के साथ सह-अस्तित्व की कोई बात नहीं है. जहां एक महिला को नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले पुरुष की सराहना की जाती है लेकिन अगर कोई महिला ऐसा करती है तो उससे नफरत की जाती है. जहां एक महिला का अपनों के प्रति स्नेह दिखाना गलत है लेकिन इंटरनेट पर वीडियो पर महिला की तस्वीर पर स्खलन करने वाले पुरुष को रीट्वीट कर वायरल किया जाता है. बस एक और दिन बच गया. आशा है कि आप सभी इस घिनौनी दुनिया में अच्छा कर रहे हैं और अपनी अच्छाई बरकरार रख रहे हैं. किसी और की बुराई से आपकी अच्छाई खराब नहीं होनी चाहिए.
View this post on Instagram
ये शब्द हमारे नहीं हैं ये शब्द पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के हैं जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा हैं. इस वीडियो में हानिया बेहद उदास बैठी है और अपनी बहन से बात करते हुए लगातार अपने आंसू पोंछती नज़र आ रही हैं. हानिया आमिर सोशल मीडिया पर हर दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं और ख़बरों में बनी रहती हैं.
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि हमेशा हंसती मुस्कुराती और ‘फ़नी स्टोरी’ पोस्ट करने वाली हानिया को परेशान होकर यह सब कहना पड़ा?
पिछले शुक्रवार को हानिया का एक वीडियो सामने आया था जिसमें वे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव थीं और फ़ैंस से बातचीत कर रही थीं. इसी बीच उसी लाइव सेशन के दौरान एक फ़ैन ने उनकी तस्वीर के सामने कथित तौर पर हस्तमैथुन किया.
यह सब इतना अविश्वसनीय था कि हानिया के चेहरे के भाव अचानक बदल गए और उन्होंने लाइव सेशन बंद कर दिया. कुछ ही देर बाद किसी ने इस लाइव सेशन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो पिछले 24 घंटे से वायरल है. हालांकि, इस वीडियो की अभी तक पुष्टि नहीं की जा सकी और कुछ यूज़र्स का मानना है कि यह वीडियो फ़ेक और एडिटेड है.