जदयू नेता के घर में घुसकर दारोगा ने दिखाई दादागिरी, शराब के नाम पर बच्चे का बैग तक खंगाला, नेता ने नीतीश सरकार पर उठाए सवाल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। दरभंगा बहेड़ा थाना से शराब ढूंढ़ने के नाम पर जदयू नेता के घर पहुंची पुलिस पर बदतमीजी का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक जेडीयू नेता सोमेन्द्र झा के घर पुलिस ने शराब रखने के नाम पर छापेमारी की है। जहां उन्होंने नेता और उनके परिवार से बदसलूकी करते हुए कहा कि कानून उनके हाथ में है। वह जैसे चाहें वैसे तलाशी लेने घर में पहुंचेंगे।

जदयू नेता सोमेन्द्र झा ने इस मामले पर गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कहा कि इससे हमारी समाज में क्या प्रतिष्ठा रह जाएगी। मैं दरभंगा जदयू जिला सचिव (स्वर्ण प्रकोष्ठ) ,आज तक कभी पूरी जिंदगी शराब का कभी सेवन नहीं किया, न ही मुझ पर कोई आपराधिक मुक़दमा दर्ज है। तब मेरे घर पर पुलिस आती है, वो भी बिना किसी सूचना या तलाशी वारंट के, घर के सभी अलमारी, सूटकेस, बच्चों के स्कूल बैग की तलाशी ली जाती है, की उन्हें सूचना मिली है कि आपके घर मे शराब है।

बताया जा रहा कि पुलिस ने उनके बच्चों की बैग की भी तलाशी ली। पुलिसवाले रौब दिखाकर घर के अंदर घुसे और सारा घर अस्त व्यस्त कर दिया। घर में छोटे चोटे बच्चों के सामने उनसे बदतमीजी की। इसके साथ ही धमकी दिया कि जबरदस्ती घर मे घुसंगे और परेशान करेंगे।

जेडीयू नेता ने अपने मुख्यमंत्री व नीतीश सरकार से सवाल किया है कि क्या यही हमारी आजादी है? जब चाहे बिहार पुलिस हमारी मानव अधिकार की धज्जियाँ उड़ा दे। यही है सुशासन। घर में घुसकर बच्चों के सामने उनका स्कूलों बैग चेक करे, और कहें कि तुम्हारी बैग मे दारु है। जबकि बच्चे कहते है अंकल इसमें तो हमारी बुक्स और पेंसिल है ये दारू क्या है? उस मासूम बच्चे का सवाल का जवाब शायद नीतीश कुमार के भी पास नहीं होगा।

Share This Article