NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने दो आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने आदेश जारी किया है. दरअसल सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस एकडेमी में 23 नवंबर 2020 से 18 दिसंबर 2020 तक आयोजित मिड कैरियर ट्रेनिंग प्रोग्राम फेज-3 में भाग लेने हेतु चार आईपीएस अधिकारी गए हैं जिसके बाद उनकी जगह पर नए अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
आपको बता दे कि जिन अधिकारियों को प्रोग्राम में भाग लेने हेतु भेजा गया उनके जगह दूसरे नए अधिकारी को नियुक्त किया गया हैं। बिहार सैन्य पुलिस तेरा दरभंगा के कमांडेंट अश्विनी कुमार की जगह पर अशोक कुमार प्रसाद नगर पुलिस अधीक्षक दरभंगा कार्य देखेंगे. वही मानवजीत सिंह ढिल्लों एसपी मुंगेर की जगह पर राजीव रंजन पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल प्रतिस्थानिक बनाए गए हैं।