NEWSPR डेस्क। अग्निपथ योजना को लेकर पूरे बिहार में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ हैं हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा है और तोड़फोड़ भी की जा रही। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिसे लेकर एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के जिलों में पुलिस फोर्स उपलब्ध कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि जिलों में तोड़फोड़ की घटनाएं घटी हैं, साथ ही आगजनी की भी घटनाएं घटी हैं। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों के साथ-साथ कुछ असामाजिक तत्व भी इस आंदोलन में शामिल हैं। कई जगहों पर बल का भी प्रयोग किया गया है और गिरफ्तारियां भी की गई है। पुलिस आंदोलन को नियंत्रण करने का भरोसा जताया है।
उग्र आंदोलन करने वाले सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारियां की गई है साथ ही 2 दर्जन से अधिक लोगों पर एफआईआर भी दर्ज किया गया है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर संजय कुमार सिंह ने अपील की है अग्नीपथ योजना को लेकर छात्र शांति पूर्वक प्रदर्शन करें। अपनी मांगों को रखें लेकिन उग्र प्रदर्शन ना करें सरकारी संपत्तियों को तोड़फोड़ ना करें यदि उग्र प्रदर्शन करते हैं तो उन पर एफआईआर होगी तो अग्निपथ क्या भविष्य में कोई भी पथ बाकी नहीं रहेगा। इसलिए छात्र शांतिपूर्वक अपनी मांगों को रखें तोड़फोड़ करके आगजनी करके आम जनता को नुकसान पहुंचा कर किसी भी नतीजे तक नहीं पहुंचा जा सकता है।