उत्तराखंड के आदित्य बने करोड़पति, अब 7 करोड़ पर नजर!

Jyoti Sinha

अमिताभ बच्चन के सुपरहिट शो कौन बनेगा करोड़पति 17 को इस सीजन का पहला करोड़पति मिल गया है। उत्तराखंड के गुरुकुल नारसन से आए आदित्य कुमार ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 1 करोड़ रुपये की ऐतिहासिक जीत अपने नाम कर ली।

सोनी टीवी ने इस ग्रैंड मोमेंट का प्रोमो सोशल मीडिया पर जारी किया है, जिसे देखकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अब सबकी निगाहें आदित्य पर हैं, जो 7 करोड़ रुपये के जैकपॉट सवाल का सामना करने जा रहे हैं।

शो के दौरान आदित्य ने अमिताभ बच्चन को अपने कॉलेज का एक मजेदार किस्सा भी सुनाया। उन्होंने बताया कि कभी मजाक में दोस्तों से कहा था कि उनका KBC में सेलेक्शन हो गया है और शूटिंग के लिए टीम आने वाली है। दोस्तों ने तो खुशी में नई-नई ड्रेस तक सिलवा ली थी। लेकिन बाद में जब सच्चाई सामने आई तो सबको पता चला कि ये सिर्फ प्रैंक था। दिलचस्प ये रहा कि जब सचमुच KBC से उनका चयन हुआ, तो किसी ने उनकी बात पर विश्वास ही नहीं किया, जब तक कि आधिकारिक मैसेज नहीं आया।

प्रोमो में दिखाया गया कि 1 करोड़ रुपये का सवाल आते ही माहौल तनाव से भर गया। मगर आदित्य ने आत्मविश्वास से जवाब दिया और रकम जीत ली। इस जीत के बाद बिग बी ने उन्हें गले लगाते हुए कहा – “आप न सिर्फ शो में, बल्कि जिंदगी में भी बहुत आगे निकल गए हैं।”

अब बड़ा सवाल ये है कि क्या आदित्य कुमार 7 करोड़ का जैकपॉट जीतकर इतिहास रचेंगे? या फिर KBC 17 को अभी इंतजार करना होगा अपने पहले 7 करोड़पति का।

Share This Article