NEWSPR डेस्क। भागलपुर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रशासन ने सुल्तानगंज प्रखंड के करहरिया पंचायत के वार्ड संख्या 3 में अवैध रूप से बनाए गए दुकान को तोड़ दिया। इस दौरान मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में अंचल प्रशासन ने जेसीबी मशीन से दुकान को धवस्त कर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया।
वहीं राजस्व कर्मी हरि मंडल ने बताया कि पिछले साल ही गांव के निर्भय कुमार के द्वारा अतिक्रमण कर लिए गए थे। बिहार सरकार की जमीन लगभग 4 डिसमिल जमीन है। जिसपर पक्का दुकान बनवाया गया था। उसे खाली कराने के लिए लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इस दौरान जिला से उपलब्ध कराई गई सुरक्षाबलों एवं स्थानीय प्रशासन और अंचल पुलिस की उपस्थिति में अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर