भागलपुर में चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीओ और डीएसपी ने एसएसटी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर विधानसभा चुनाव को लेकर भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। बुधवार को सदर एसडीओ विकास कुमार और सिटी डीएसपी वन अजय कुमार चौधरी ने हवाई अड्डा के पास बनाए गए एसएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने वहां तैनात पुलिस बल से सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बताया गया कि चेक पोस्ट पर एक दंडाधिकारी और एक पुलिस अवर निरीक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है अधिकारियों ने कहा कि चार पहिया, तीन पहिया और दो पहिया सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि या आचार संहिता उल्लंघन पर तुरंत कार्रवाई की जा सके.

Share This Article