NEWSPRडेस्क। अररिया शहर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासनिक डंडा चला। शहर में अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाकर नगर परिषद कर्मचारी लेकर गए। जानकारी देते हुए सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि शहर में जाम की समस्या बढ़ती जा रही है। इसको लेकर पिछले दो-तीन दिनों से शहर में माइक के जरिए दुकानदार को जानकारी दी गई कि जिन लोगों ने भी अपनी दुकान के आगे अतिक्रमण कर रखा है वह लोग उसे स्वतः हटा लें। वरना प्रशासन की ओर से उन पर कार्रवाई की जाएगी।
इसी क्रम में शनिवार को नगर परिषद के कर्मचारी और नगर थाना अध्यक्ष के साथ पुलिस के कई पदाधिकारी एसडीओ के नेतृत्व में अतिक्रमण को हटवाने में जुटे हैं। शहर के चांदनी चौक, काली मंदिर चौक, हॉस्पिटल रोड आदि जगहों पर अतिक्रमण को हटाया गया। हालांकि इसमें प्रशासन को थोड़ी सख्ती भी बरतनी पड़ रही है। लेकिन एसडीओ का कहना है कि शहर को सुंदर और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए ये जरूरी है।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट