NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन का बुलडोजर अतिक्रमणकारियों पर चल रहा है। रविवार को कोर्ट के आदेश पर सदाकत आश्रम स्थित बिहार विद्यापीठ की जमीन पर प्रशासन का बुलडोजर चला। प्रशासन की टीम के सदाकत आश्रम पहुंचते ही अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गयी। बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में प्रशासन की टीम ने अवैध रुप से बने कई घरों को ध्वस्त किया।
बता दें कि बिहार विद्यापीठ की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर पटना की कोर्ट में मामला चल रहा था। कोर्ट ने यहां अवैध रूप से रह रहे लोगों को 24 घंटे के भीतर जमीन खाली करने का आदेश दिया था। जिसके बाद प्रशासन ने ये कार्रवाई की है।
वहीं बिहार विद्यापीठ की जमीन पर लंबे समय से रह रहे लोगों का कहना था कि कोर्ट 24 घंटे के भीतर जमीन को खाली करने का आदेश दिया गया था, लेकिन इतने कम समय में घर परिवार को लेकर दूसरी जगह शिफ्ट करना संभव नहीं है। प्रशासन की इस कार्रवाई से कई परिवार सड़क पर आ गए हैं। बताया जा रहा है कि लोग जमीन पर रहने के एवज में बिहार विद्यापीठ को किराया भी देते थे। लेकिन काफी कम समय में यह कार्रवाई की गई है जिससे वे सड़क पर आ गए हैं। लोगों का कहना है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने उनके पूर्वजों को यहां बसाया था लेकिन आज उन्हें बेघर कर दिया गया।