रोहतासः अतिक्रमण को लेकर सासाराम में सोमवार को विशेष अभियान चलाया गया। बता दें आपको कि सासाराम के सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता तथा एसपी हृदयकांत के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। बताया जा रहा है कि जब से अनलॉक शुरू हुआ है। तब से शहर में जाम की समस्या ने विकराल रूप ले लिया है। लोगों को एक चौराहे से दूसरे चौराहे तक जाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है। इसी शिकायत के बाद जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़क से अतिक्रमण हटया। इस दौरान फुटपाथ पर लगी दुकानें भी हटायी गई हैं। जिससे दुकानदारों में नाराजगी भी देखने को मिली है। वहीं SDO राजकुमार गुप्ता ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण की घटना को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।
सासाराम से अविनाश श्रीवास्तव की रिपोर्ट