दिल्ली यूनिवर्सिटी से होना चाहते हैं ग्रेजुएट ? 2 अगस्त से शुरू है रजिस्ट्रेशन, जानें डिटेल

Patna Desk

NEWSPR /DESK : अगर आप उच्च शिक्षा के लिए देश के प्रतिष्ठित दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में एडमिशन लेना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है. दिल्ली विश्वविद्यालय दो अगस्त से स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी. कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने शनिवार को इसकी घोषणा की l

 

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से

उन्होंने कहा कि स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 26 जुलाई से शुरू होगी. स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अगस्त और स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त है  l

 

प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी

जोशी ने कहा, ”हमने अपनी शिक्षा समिति की एक गहन बैठक की है और अब इस शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश की तारीखें लेकर आए हैं.” उन्होंने कहा कि पिछले साल की तरह प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी. ऐसे में किसी छात्र को दाखिला से जुड़े किसी काम के लिए विश्वविद्यालय नहीं आना होगा.

 

डीयू एडमिशन से जुड़ी खास बातें

सभी प्रवेश परीक्षाएं एनटीए की ओर से आयोजित होंगी. डीयू प्रवेश परीक्षा के अनुसार दाखिला होगा.

इस बार डीयू दाखिले के लिए खास वेबसाइट तैयार की गई है. इसके लिए एक सिंगल प्लेटफार्म तैयार किया गया है. योग्यता और फीस स्ट्रक्चर को लेकर बदलाव नहीं हुआ.

कॉलेज मेरिट लिस्ट जारी करेंगे. छात्रो को वीडियो, सोशल मीडिया द्वारा दाखिले की जानकारी दी जाएगी. हेल्पडेस्क के लिए जरिए उनके समस्या का समाधान किया जाएगा.

हर जानकारी जैसे सीट, फीस, क्राइटेरिया वेबसाइट पर उपलब्ध होगा

Share This Article