मुंगेर अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के आखिरी दिन गायक शब्बीर कुमार के सुरों से सजी महफिल, पुराने गानों पर झूमे लोग

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अंग महोत्सव सह बिहार दिवस के तीसरे और आखरी दिन मुंगेर पहुंचे बालीवुड गायक शब्बीर कुमार के गीतों ने लोगों को 1980-90 के दौर में पहुंचा दिया। 80 और 90 के दशक के फेमस प्लेबैक सिंगर शब्बीर कुमार ने अपनी गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। उनके गाए गाने आज भी लोगों की जुबान पर छाया हुआ है।

शब्बीर ने अपने दौर में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए थे।  फिल्म बेताब का जब हम जवां होंगे, फिल्म ‘आज का अर्जुन’ का ‘गोरी हैं कलाइयां’ और फिल्म ‘घायल’ का ‘सोचना क्या जो भी होगा देखा जाएगा’ शामिल हैं। लेकिन उनका सबसे फेमस गाना 1985 में आई फिल्म ‘गुलामी’ का था। इस फिल्म में शब्बीर ने लता मंगेशकर के साथ ज़िहाल-ए-मिस्कीन मकुन ब-रंजिश गाना गाया था। जिसकी वजह से वह आज भी याद किए जाते हैं।  स्टेज शब्बीर कुमार ने अपने को सिंगर के साथ कई डुएट गाने भी गाए। जिसमे श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं ।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article