विश्वेश्वरैया भवन में फिर लगी आग, धुआं निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियां

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर पटना से आ रही। जहां एक बार फिर विश्वेश्वरैया भवन में आग लग गई है। बताया जा रहा कि बिल्डिंग के सातवें फ्लोर पर आग लगी है। जिसके बाद फिर से बिल्डिंग के पास हड़कंप मच गया। वहीं सूचना पाकर कई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची है। धुआं निकलने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। वहीं मौके पर पुलिस की टीम भी मौजूद है।

बता दें कि 11 मई बुधवार की सुबह से विश्वेश्वरैया भवन का पांचवा और छठा तल्ला जल रहा था। विश्वेश्वरैया भवन में सुबह भीषण अगलगी की भयावहता को इसी से समझा जा सकता है कि इस पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ की टीम को लगाना पड़ा था। कड़ी मशक्कत के 17 से 18 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड की टीम तमाम प्रयासों के बावजूद आग को नियंत्रित नहीं कर पा रही थी। इसके बाद एयरपोर्ट से खास फायर इंजन मंगाया गया। भवन में हाल में ही 7वें फ्लोर का निर्माण किया गया था।
बता दें कि इस मंजिल का 11 मई 2022 को ही मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के हाथों उद्घाटन होना था। लेकिन यह मंजिल भीषण अग्निकांड में तबाह हो गई है। बताया जा रहा कि इस दौरान कई मोटी फायलों भी जलकर खाक हो गई। यह बिहार का सबसे बड़ा सरकारी कार्यालय है जिसमें तमाम विभाग परिवहन से लेकर जल संसाधन तक के कर्माचारी बैठते हैं। आग लगने के कारण करोड़ों रुपए से ज्यादा की क्षति हुई है।

Share This Article