पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। वैसे-वैसे बिहार में सियासी सरगर्मी तेज होती जा रही है। बता दें आपको कि पिछले दिनों राजद के पांच एमएलसी ने जदयू का दामन थाम लिया था। जिसके बाद से बड़ी खबर निकल कर आ रही है कि शनिवार को राजद के एक बड़े नेता और पूर्व विधायक ने राजद का साथ छोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें- विकास के नाम पर उल्टी गंगा बहा रही है सरकार: मुकेश सहनी
आपको बता दें कि बिहार के भोजपुर जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष व संदेश के पूर्व विधायक विजेंद्र यादव ने राजद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जा रहा है कि विजेंद्र यादव राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के करीबी नेताओं में से रहे हैं। वहीं सूत्रों कि माने तो आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट देने का ठोस आश्वासन नहीं मिलने पर विजेंद्र यादव ने इस्तीफा दिया है। बता दें कि वे पटना-भोजपुर के चर्चित रेप कांड में फरार चल रहे संदेश के राजद विधायक अरुण यादव के बड़े भाई हैं। अरुण यादव के रेप कांड में फंसने व फरारी के बाद खुद के लिए टिकट चाहते थे, लेकिन राजद की ओर से विधायक की पत्नी को टिकट का संकेत मिलने पर वे क्षेत्र भ्रमण में जुटी हैं।