आखिरकार कहां बिकती है बांका में चोरी की गाड़ियां, पुलिस प्रशासन को आईना दिखाता है खास खबर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चाहें पुलिस प्रशासन शहरवासियों को कितनी भी सुरक्षा का दावा कर ले लेकिन स्थिति अब भी नहीं बदली है। दरअसल सुस्त पुलिस को देख शहर में चोरों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। नतीजतन शहर से किसी के बाइक व अन्य वाहन उड़ा लिए जाते है तो किसी के आशियाने में सेंधमारी।

प्राप्त सूचना के अनुसार जिला मुख्यालय सहित आसपास के बाजारों में चोरी की गई बाइक चोर आसानी से बाराहाट थाना क्षेत्र के खड़हरा व बांका थाना क्षेत्र जहां पर अवैध रूप से तीन से चार कटाई सेंटर संचालित है ।

जहां पर सस्ती कीमत पर चोर बाइक व अन्य वाहन को बेचकर रफूचक्कर हो जाते हैं देखने पर अवैध कटाई सेंटर गैरेज व कबाड़ी की दुकान मालूम पड़ती है। चोरों के लिए यह कटाई सेंटर सेफ जोन मैं आता है।

अभी तक प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की कोई करवाई नहीं की गई है। जिन लोगों की बाइक व अन्य वाहन चोरी होती है वह थाने का चक्कर लगाते लगाते थक हार कर घर में बैठ जाते हैं और अपना किस्मत का रोना रोते हैं ऐसे में चोरों का मनोबल बढ़ता जा रहा है और आए दिन ऐसी घटनाएं आम सी हो गई है।

विक्रांत की रिपो…

Share This Article