बैंक लूट के बाद, दूसरी घटना व्यवसाय की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने सिर में मारी गोली

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर में एक के बाद एक घटना सामने नजर आ रही है 17 लाख लूट के बाद मुजफ्फरपुर जिले के नगर थाने से 8 सौ मीटर की दूरी पर बीबी कॉलेजिएट गली में बाइक सवार तीन लुटेरों ने मोबाइल व्यवसायिक अभिषेक अग्रवाल को गोली मारकर ₹70 हजाड़ लूट लिया

अभिषेक पांडे गली के रहने वाले थे बड़े भाई आदित्य अग्रवाल के साथ सिकंदरपुर स्थित शिव ट्रांसपोर्ट में कारोबार संबंधित माल बुक कर बाइक से घर लौट रहे थे आदित्य बाइक ड्राइव कर रहे थे अभिषेक रुपए वाला बैग लेकर पीछे बैठे हुए थे लूटपाट से पहले अभिषेक और लुटेरों में बकझक हुई ।

इस पर लुटेरों ने कट्टा से फाइरिंग कर दिया और लुटेरे पैसे लेकर निकल गए सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि हाई स्पीड बाइक सवार तीन युवक व्यवसाय की बाइक से चंद कदम आगे बाईक रुकते हैं उनकी बाइक स्टार्ट ही रहती है बाइक पर बीच में बैठा युवक एक थैली से मिर्च पाउडर निकालता है और व्यवसाय के तरफ फेंक देता है और इस तरीके से घटना को अंजाम देते हुए अपराधी ₹70 हजाड़ लेकर रफूचक्कर हो जाते हैं सीसीटीवी फुटेज चेक कीया जा रहा हैं और अपराधी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं

Share This Article