बेउर जेल का वीडियो वायरल होने के बाद, बिहार के सभी जेलों में एक साथ छापेमारी, डीएम, एसपी सहित कई अधिकारी कर रहे हैं लीड

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना बेउर जेल में साइबर अपराधी कुणाल शर्मा से उठक-बैठक कराने का वीडियो वायरल होने के बाद अहले सुबह राजधानी पटना में बिहार के सबसे बड़े जेल ‘बेउर जेल’ में छापेमारी की गई। बेउर जेल में सुबह से जारी इस छापेमारी के अलावा राज्य के लगभग सभी जेलो में छापेमारी की खबरें हैं। बेउर जेल के वायरल वीडियो से खलबली मचने के बाद कई थानों की टीम छापेमारी में शामिल है।

बेउर जेल में छापेमारी के दौरान कई समान मिले है आपको बता दें की जेल में मोबाइल फोन, एक अज्ञात डायरी जिसमे 20 मोबाइल नम्बर, 2 मोबाइल फोन और एक सिमकार्ड मिले है वही पूर्व एमपी विजय कृष्ण के पास से भी एक सिम कार्ड मिला मिला है जिसके बाद पूर्व एमपी विजय कृष्ण के ऊपर केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

पत्रकारिता के जिम्मेदारियों को समझते हुए वायरल वीडियो को NEWSPR ने अपने यूट्यूब चैनल पर खबर प्रमुखता से दिखाया था। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि वार्ड में टीवी, मोबाइल, म्यूजिक सिस्टम समेत ऐशो-आराम की तमाम चीजें मौजूद थीं।

NEWSPR की खबर पर जेल आइजी ने भी मामले को गंभीरता से लिया था और इसकी जांच का आदेश दिया था। इसके बाद आज भारी पुलिस-प्रशासनिक अमले के साथ बेउर जेल में दबिश दी गई है। बताया जा रहा है कि बेउर जेल से ही कई अपराधी रंगदारी मांग रहे है तो कई वारदात को अंजाम दिला रहे हैं।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article