NEWS PR डेस्क : बिहार विधानसभा चुनाव में 19 सीटों पर प्रभावशाली जीत हासिल कर अपनी राजनीतिक ताकत साबित करने वाली लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का उत्साह चरम पर है। इसी कड़ी में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अब पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तेज कर दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 19 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस सफलता के बाद पार्टी का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। इसी क्रम में अब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पश्चिम बंगाल और असम में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों पर फोकस करना शुरू कर दिया है। खास तौर पर पश्चिम बंगाल को लेकर चिराग पासवान ने पार्टी की चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
चिराग पासवान के अनुसार, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) फिलहाल पश्चिम बंगाल और असम विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए संगठनात्मक मजबूती पर खास जोर दे रही है। उन्होंने कहा कि पार्टी का लक्ष्य असम में फिर से अपनी उपस्थिति को मजबूत करना है, जबकि पश्चिम बंगाल में NDA की सरकार गठन में लोजपा (रामविलास) सक्रिय भूमिका निभाएगी।
इस मौके पर लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मुस्कुराते हुए मीडिया से कहा कि उन्हें पता है कि उनकी बातें शायद उतनी दिलचस्प न लगें। उन्होंने कहा कि मीडिया की दिलचस्पी इस बात में ज्यादा होगी कि वे पश्चिम बंगाल में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और क्या गठबंधन के तहत मैदान में उतरेंगे या नहीं। हालांकि चिराग पासवान ने साफ किया कि अभी तक इस विषय में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है, लेकिन सीटों के बंटवारे या गठबंधन के तहत चुनाव लड़ने को लेकर फिलहाल कोई ठोस फैसला नहीं किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय पर अभी औपचारिक बातचीत शुरू नहीं हुई है और चर्चा शुरू होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। चिराग पासवान के मुताबिक, आने वाले एक से डेढ़ महीने में पार्टी अपनी चुनावी रणनीति को अंतिम रूप देगी। उन्होंने दोहराया कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य पश्चिम बंगाल में NDA सरकार के गठन में योगदान देना है।