भाजपा को हराने के लिए फिर साथ आएंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव? हार के बाद कांग्रेस में उठी गठबंधन की मांग

Patna Desk

अभी हाल में हुए विधानसभा चुनावों में हार के बाद कांग्रेस की नजर अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव की ओर है. राहुल गांधी पर उत्तर प्रदेश में रणनीति बदलने का दबाव बढ़ गया है. कांग्रेस पार्टी में गठबंधन की मांग तेज हो गई है. पार्टी नेताओं का मानना है कि साल 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को भाजपा की हार सुनिश्चित करनी है तो क्षेत्रीय दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ना होगा. ऐसा नहीं होता है तो पार्टी के लिए सियासी राह आसान नहीं होगी.

BJP को हराने के लिए फिर साथ आएंगे राहुल गांधी और अखिलेश यादव? हार के बाद कांग्रेस में उठी गठबंधन की मांग

उत्तर प्रदेश में चुनावी गठबंधन की वकालत करने वाले नेताओं का कहना है कि 5 राज्यों के चुनाव परिणाम से सबक लेना चाहिए. पार्टी केरल और असम में जीत की दहलीज तक नहीं पहुंच पाई, जहां सरकार में वापसी की सबसे ज्यादा उम्मीद थी. ऐसे में उसे उत्तर प्रदेश में अपने दम पर सत्ता में वापसी का सपना छोड़कर हकीकत का सामना करना चाहिए.

Jilya Panchayat Chunav Candidates May Fight In 2022 Election - पंयायत चुनाव के प्रत्याशियों को 2022 विधानसभा चुनाव में मौका देगी यह पार्टी, बैठक में किया गया ऐलान | Patrika News

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस तमाम कोशिशों के बावजूद अपना खाता तक खोलने में नाकाम रही, क्योंकि पार्टी हवा के विपरीत चल रही थी. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि यूपी भाजपा के लिए बेहद अहम है. इसलिए भाजपा अपनी सरकार बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेगी. वहीं, कांग्रेस का पूरा दारोमदार अपने परंपरागत मतदाता और मुस्लिम वोट पर है.

Rahul gandhi on covid-19 situation pm modi rahul attack central government corona second wave - राहुल गांधी का केंद्र पर हमला, पीएम मोदी की नौटकी से आई कोरोना की दूसरी लहर

यूपी में मुस्लिम मतदाता अभी तक अलग-अलग कारणों से अलग-अलग पार्टियों को वोट करते आ रहे हैं. पर बिहार विधानसभा चुनाव के बाद मुस्लिमों के वोट करने के तरीके में बदलाव आया है. पश्चिम बंगाल में मुस्लिम मतदाताओं ने एकजुट होकर एकतरफा वोट डाला. ऐसे में यूपी में भी मुस्लिम मतदाता एकजुट होकर किसी एक पार्टी को वोट दे सकते हैं.

India will have to pay huge price for govt's cowardly actions: Rahul Gandhi | Business Standard News

इन नेताओं की दलील है कि मतदाता भाजपा के खिलाफ उस पार्टी को वोट देंगे, जो सरकार बना सकती हो. कांग्रेस फिलहाल इस स्थिति में नहीं है. ऐसे में कांग्रेस को भाजपा विरोधी वोट एकजुट रखने के लिए गठबंधन पर विचार करना चाहिए. हालांकि, कई नेता इसके खिलाफ भी हैं. उनका कहना है कि वर्ष 2017 के चुनाव में सपा से गठबंधन से पार्टी को नुकसान हुआ है. किसी बड़ी क्षेत्रीय दल के साथ गठबंधन के बजाय छोटे दलों को साथ लेकर सोशल इंजीनियरिंग करनी चाहिए. इन नेताओं का कहना है कि 2012 के चुनाव में कांग्रेस को 28 सीटों के साथ लगभग 12 फीसदी वोट मिले थे. पर 2017 में सिर्फ छह प्रतिशत मत हासिल हुए। ऐसे में पार्टी को गठबंधन के बजाय संगठन को मजबूत बनाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए.

Share This Article