NEWSPR डेस्क। भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित सिपाही प्रशिक्षण केंद्र के पीछे 4 बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। सूचना पर नाथनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जानकारी ली। इसके बाद डॉग स्क्वायड और इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो की टीम, रेंज डीआईजी सुजीत कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्तस का मुआयना किया। हालांकि बीडीएस की टीम को भी घटना की जानकारी दे दी गई है।
लगातार शहर में बम धमाके और बम मिलने के बावजूद भी शहर में बम निरोधक दस्ता के लिए स्थायी रूप से क्यों नहीं रखा जा रहा है। लगातार इस तरह के मामले सामने आने के बाद जिला और पुलिस प्रशासन क्या कर रही है। स्थानीय निवासी ने कहा बच्चे सब आसपास खेलते है 4 बम मिला है डर बना हुआ है। मौके पर पहुंचे डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि अभी मुआयना किए हैं। बीडीएस कि टीम आ रही है। जांच का विषय है। अभी टीम कैम्प करेगी।
रिपोर्ट- श्यामानंद सिंह, भागलपुर