बोरे में बंद लाश मिलने पर एरिया को लेकर उलझे दो थानेदार, जमीन की कराई मापी, जानें मामला

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। अररिया के बनमनखी में एक हैरान करने वाला वाक्या सामने दिखा जब एक लाश बरामद होने के बाद दो थानों की पुलिस के बीच एरिया को लेकर विवाद छिड़ गया. इतना ही नहीं, शव किस थाने की पुलिस उठवाएगी और जांच कराएगी. इसे तय करने के लिए जमीन की मापी तक करायी गयी. दो थानों के बीच के इस एरिया विवाद को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी रही.

जिले के सरसी थाना क्षेत्र के मझुआ प्रेमराज पंचायत अंतर्गत आरडी 167 बड़ी नहर फाटक से महज 50 फीट पूरब नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बोरी में बंद पायी गयी. लोगों की नजर जब इसपर पड़ी तो सनसनी फैल गयी. लाश मिलने के बाद का नजारा कुछ ऐसा था कि दो थानों के बीच एरिया को लेकर विवाद छिड़ गया. सरसी थानाप्रभारी मो. हैदर और चम्पानगर ओपी प्रभारी ओमप्रकाश आपस में उलझ गये.

जिस जगह से शव बरामद हुआ वो एरिया किस थाना क्षेत्र के अंदर आता है इसे तय करने के लिए जमीन की मापी दोनों थानेदारों के द्वारा कराई गयी. लाश चम्पानगर के कटहा मौजा सीमा से करीब 40 फीट दक्षिण की दूरी पर सरसी थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर मौजा में पाई गयी. जब एरिया को लेकर विवाद चल रहा था तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक के शरीर के कई भाग पर खून से कटे के निशान पाये गये. घटनास्थल पर मौजूद लोग दूर से देख रहे थे और तेज धारदार हथियार से हत्या करने की आशंका जता रहे थे. चम्पानगर ओपी प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि मारकर फेंक दिया गया है. घटना सरसी थाना क्षेत्र में पाया गया. जिसके बाद सरसी पुलिस लाश को साथ लेकर गयी.

Share This Article