NEWSPR डेस्क | छपरा जिला अंतर्गत मशरक थाना परिसर से सटे राम जानकी शिव मंदिर में हुई चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया है और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अज्ञात चोरों ने मंदिर के पीछे लगे ताले को काटकर गर्भगृह में प्रवेश किया और वहां स्थापित भगवान राम, माता सीता व लक्ष्मण की अष्टधातु की प्राचीन मूर्तियां चोरी कर लीं। बताया जा रहा है कि ये मूर्तियां सैकड़ों साल पुरानी थीं और उनकी कीमत लाखों रुपये आंकी जा रही है।
मंदिर के पुजारी टुन्ना बाबा के अनुसार, सुबह मंदिर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि परिसर में सामान बिखरा हुआ था और गर्भगृह का ताला टूटा पड़ा था। जब अंदर जाकर जांच की गई तो भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण की अष्टधातु की मूर्तियां गायब मिलीं। इसके बाद उन्होंने तत्काल आसपास के लोगों और पुलिस को सूचना दी।
घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर में जुट गए। चोरों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे की हार्ड डिस्क समेत पूरी मशीन ही उखाड़ कर अपने साथ ले गए। वहीं चोरी में इस्तेमाल किया गया ताला काटने वाला कटर मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित दलित टोला में फेंका हुआ मिला। उसी स्थान पर भगवान को पहनाए गए वस्त्र भी लावारिस हालत में बरामद हुए हैं।
सूचना मिलने पर डीएसपी संजय कुमार सुधांशु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है और जल्द खुलासे का दावा कर रही है।