NEWSPR डेस्क। मध्य प्रदेश के हरदा जिले से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिसमें पुलिस के भी छक्के छुट गए हैं। गूगल हर सवाल का जवाब है। इसी तरह से एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पत्नी को पति की लाश ठीकाने लगाने का आइडिया नहीं आया तो उसने गूगल पर सर्च करके लाश ठिकाने लगाने की जानकारी ली। माना की गूगल हर सवाल का जवाब है लेकिन इस तरह क्राइम के लिए गूगल के पास भी जवाब नहीं होते हैं।
इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी महिला तबस्सुम और उसके प्रेमी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि प्रेमी भी मृतक का दोस्त ही था। एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि हरदा में कल खेड़ीपुरा नई आबादी क्षेत्र में 18 जून को आमिर की हत्या हो गई थी। पुलिस ने 36 घंटों में हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस की जांच में पता चला कि हत्या आमिर की पत्नी तबस्सुम और उसके प्रेमी इरफान ने की है।
बता दें कि पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की हथोड़ी, आरोपी के खून से सने कपड़े, मोबाइल फोन, मृतक के हाथ पैर बांधने में उपयोग किया दुपट्टा जब्त कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है। आरोपी इरफान हरदा नगर पालिका में राजस्व विभाग में पदस्थ है।