NEWSPR पर खबर चलने के बाद, रवि गोप मामले मे कुछ पुलिस अफसरों पर गाज गिरनी तय, IG ने कहा SP की रिपोर्ट का इंतजार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। NEWS PR पर खबर चलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप सी मच गई थी आपको बता दें कि 50 हजाड़ का कुख्यात इनामी रवि गोप को एसटीएफ ने शादी के मंडप से उठाया था.

उसके बाद NEWSPR की टीम तहकीकात में लगी तो मामला कुछ और ही सामने आया एक कुख्यात अपराधी को 24 घंटा के अंदर बेल दे दिया गया आश्चर्य की बात है कि शराबबंदी में शराब पीते हुए जो पकड़ आते हैं उन्हें भी इतनी जल्दी बेल नहीं मिलती है.

कुख्यात रवि गोप के जमानत पर फुलवारीशरीफ जेल से छूट जाने के बाद पटना पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है ऊपर से लेकर नीचे तक के अधिकारी अपना फेस बचाने में जुटे हुए हैं हालांकि आईजी ने इस मामले में सिटी एसपी वेस्ट से जांच की रिपोर्ट मांगी है जो शुक्रवार को नहीं मिली रिपोर्ट के आधार पर कुछ पुलिस अफसरों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है.

रवि कुख्यात अपराधी है उस पर पुलिस मुख्यालय ने 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था इस इनामी अपराधी को जमानत मिल गई और किसी को भनक तक नहीं लगी NEWSPR ने हि सबसे पहले इसका खुलासा किया था और खबर चलाई गई थी जिससे पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गई थी.

आपको बता दें कि सवालों के घेरे में आने के बाद क्या पटना पुलिस को इस बात की जानकारी नहीं थी कि रवि के खिलाफ दानापुर थाने में हत्या के लिए अपहरण का केस दर्ज है जिसमें वह फरार चल रहा था रवि की गिरफ्तारी के बाद वरीय पुलिस अधिकारी क्यों नहीं हरकत में आए और यह जानकारी क्यों नहीं ली कि किन-किन गंभीर मामलों में फरार चल रहा था उसे दानापुर केस में जेल क्यों नहीं भेजा गया.

अब रिपोर्ट का इंतजार है आईजी ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जब तक रिपोर्ट नहीं आती है तब तक धैर्य रखना होगा रिपोर्ट आने के बाद कई पुलिस ऑफिसरो पर गाज गिरना तय है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article