जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान गई, ने पूरे देश को गहरे शोक में डाल दिया है। इस घटना के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बिहार के मधुबनी में प्रस्तावित दौरा अब बेहद सादगी के साथ आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी केंद्रीय मंत्री और जदयू के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक प्रेस वार्ता में दी।दृढ़ हैं प्रधानमंत्री, उचित समय पर देंगे जवाबललन सिंह ने इस बर्बर हमले के पीछे विदेशी हाथ की आशंका जताई, हालांकि उन्होंने किसी देश का सीधा नाम नहीं लिया।
उन्होंने कहा कि यह एक निर्दोष लोगों पर किया गया अमानवीय हमला था, और प्रधानमंत्री मोदी समय आने पर उचित जवाब देंगे। उन्होंने भरोसा जताया कि देश की सुरक्षा को लेकर प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता अडिग है।
सादे कार्यक्रम का ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी 24 अप्रैल को पंचायती राज दिवस के अवसर पर विदेश्वर स्थान, मधुबनी में आयोजित समारोह में भाग लेंगे। पहले इस मौके पर बड़े स्तर पर स्वागत समारोह, सड़क यात्रा और माल्यार्पण की योजनाएं बनाई गई थीं, लेकिन अब कार्यक्रम को बेहद सादा और मर्यादित ढंग से संपन्न किया जाएगा। पीएम सीधे मंच पर पहुंचेंगे, जनसभा को संबोधित करेंगे और फिर रवाना हो जाएंगे।
कोई माला नहीं पहनाई जाएगी और कोई स्वागत रैली नहीं होगी।विकास योजनाओं का शुभारंभसरकारी सूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री इस अवसर पर लगभग 13,500 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की नींव रखेंगे और कुछ का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें सेमी-हाई-स्पीड ट्रेनें – नमो भारत इंटरसिटी और अमृत भारत एक्सप्रेस भी शामिल हैं, जिन्हें हरी झंडी दिखाने की संभावना है। वे देशभर की ग्राम सभाओं और पंचायतों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी जुड़ेंगे।राजनीतिक नेताओं की अपीलप्रेस वार्ता में ललन सिंह के साथ राज्य भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री नितिन नबीन और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा भी मौजूद थे। इन नेताओं ने आम नागरिकों से इस दुखद समय में संयम बरतने और संवेदनशीलता दिखाने की अपील की।