NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में कोरोना आये दिन नया रेकॉर्ड बना रही है. एक तरफ कोरोना के कारण बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। इसी बीच राजधानी पटना के NMCH से एक बड़ी खबर सामने आई है।जहां भर्ती कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा और तोडफ़ोड़ किया है. साथ ही ड्यूटी पर मौजूद जुनियर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के साथ मारपीट भी की। वहीं इस घटना के बाद एनएमसीएच के सभी जुनियर डॉक्टर ने काम ठप कर दिया। जिसके कारण यहां भर्ती दूसरे मरीजों की परेशानी बढ़ गई है।
बताया जा रहा है कि बक्सर निवासी संक्रमित महिला को 11 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिसके बाद डॉक्टरों ने बताया कि मरीज की स्थिति गम्भीर होती जा रही है. वहीं महिला का ऑक्सीजन लेबल लगातार गिरता जा रहा था। वहीं कल महिला की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर जमकर हंगामा करने लगे। यही नहीं परिजनों ने ट्रॉली पटक दी तथा कई पर्दे फाड़ दिए। स्थिति यह थी कि परिजनों के हंगामा देखते हुए पीजी डॉक्टर वहां से जान बचाकर किसी तरह निकले। वहीं इस घटना के बाद वहां मरीजों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया.
वहीं सूचना पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह और उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार समेत अन्य लोग मौके पर पहुंचे और हंगामा शांत कराया। इसी बीच पुलिस ने हंगामा कर रहे एक युवक को हिरासत में ले लिया। वहीं, जेडीए अध्यक्ष डॉ. रामचंद्र ने कहा कि जब तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिलेगी तब तक कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा।
विक्रांत की रिपोर्ट…