चुनावी जीत के बाद NDA नेताओं की बैठक आज, 15 नवंबर को होगा सरकार गठन का फैसला

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। चुनावी परिणाम की घोषणा के बाद तमाम पार्टियों बैठक कर रही हैं जिसमे NDA नेताओं की बैठक आज होने वाली थी। सीएम नीतीश कुमार के आवास पर एनडीए की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि एनडीए के चारों दलों के नेताओं की बैठक हुई. इस बैठक में निर्णय हुआ है कि 15 नवंबर को 12: 30 बजे बैठक आयोजित की जाएगी जिसमे सभी दलों के नेता बैठक में शामिल होंगे जिसके बाद सरकार गठन का फैसला किया जाएगा।

आपको बता दे की सीएम आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए आरसीपी सिंह, अशोक कुमार चौधरी, वीआईपी के मुकेश सहनी, हम के जीतन राम मांझी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, सुशील कुमार मोदी समेत कई नेता पहुंचे हुए थे. बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है.

कल बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी. नीतीश कुमार ने आगे कहा था कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है. हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं. बैठक खत्म होने के बाद नीतीश ने बताया की 15 नवंबर को संयुक्त विधानमंडल दल की बैठक के बाद सरकार गठन का फैसला होगा।

 

Share This Article