NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में बहुमत मिलने के बाद एनडीए सरकार बनाने में जुट गई है. इसको लेकर एनडीए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. एनडीए को 125 सीटों पर जीत मिली है. बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4, वीआईपी को 4 सीटें मिली है. जिसके बाद एनडीए दाल की आज बैठक होगी।
बताया जा रहा है कि एनडीए विधायक दल की बैठक 15 नवंबर को बुलाई गई है, इसमें बीजेपी, जेडीयू, हम और वीआईपी के विधायक और नेता शामिल होंगे. इस दौरान ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा. यह पहले से ही तय है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनेंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव की जंग खत्म चुकी हैं और बिहार को अपना जनादेश भी मिल चूका हैं। कल बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने के बाद पहली बार मीडिया के जरिए प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि एनडीए की औपचारिक बैठक के बाद ही नेता के नाम पर मुहर लगेगी.
नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार में एनडीए को बहुमत मिला है लेकिन हमारे गठबंधन में शामिल सभी 4 घटक के नेता मिल बैठकर आपसी सहमति से कोई फैसला करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद हर एक सीट पर विश्लेषण किया जा रहा है. हम लगातार सभी लोगों के साथ मिल बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं.
आपको बता दे की इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने स्पष्ट कर दिया था कि जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष नीतीश कुमार हि राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। बिहार के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने भी एक मीडिया हाउस को दिए अपने बयान में कहा था कि सीएम पद को लेकर कोई भ्रम नहीं है क्योंकि नीतीश ही राज्य के सीएम बने रहेंगे। उन्होंने कहा, “यह हमारी प्रतिबद्धता थी। भारतीय राजनीति में बहुत कम ऐसे सीएम हैं जिन पर लोगों ने चौथी बार भरोसा किया। उन्होंने एनडीए को स्पष्ट जनादेश दिया है, कोई भ्रम नहीं है” .