NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी जीत पर मुहर लगाने के बाद कल नीतीश कुमार समेत 15 मंत्रिओं ने शपथग्रहण किया। कल शपथग्रहण समारोह खत्म होने के बाद आज नीतीश कुमार की पहली कैबिनेट बैठक थी।
नई सरकार के गठन के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है। सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में चले बैठक में 23 से 27 नवंबर तक विधानसभा सत्र बुलाने पर सहमति दी गई है। बैठक में सभी मंत्री मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में साढ़े 11 बजे से बैठक शुरू हो गई थी। इसी बैठक में विधानसभा का सत्र बुलाये जाने को लेकर फैसला लिया गया। वहीं बताया जा रहा है की इस सत्र में सभी विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। प्रोटेम स्पीकर सभी विधायको को शपथ दिलाएंगे।
एनडीए की नई सरकार के कैबिनेट की पहली बैठक में प्रोटेम स्पीकर को लेकर भी एक प्रस्ताव पास किया गया है. 23 नवंबर से शुरू होने वाली विधानसभा के पहले सत्र में प्रोटेम स्पीकर की भूमिका पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी निभाएंगे.
प्रोटेम स्पीकर के तौर पर जीतन राम मांझी को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण कराएं. प्रोटेम स्पीकर के आसन पर रहते ही नए स्पीकर का चुनाव संपन्न होगा. जीतन राम मांझी विधानसभा के पुराने सदस्यों में आते हैं और परंपरा के मुताबिक सबसे अनुभवी सदस्यों में से ही किसी एक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जाता है.
आपको बता दे की इस बार बिहार विधानसभा चुनाव कुल 243 सीटों पर किया गया था जिसके बाद NDA ने भारी बहुमत के साथ अपनी जीत पर मुहर लगा ली हैं। इसी के साथ नीतीश कुमार ने कल सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर इतिहास रचा हैं।